In India, the festival of Navratri is considered very sacred. In these nine days people worship and keep fast for the different Goddess incarnations. In these days, people should follow some rules, as well as offer them different things on every day, due to which you will get their blessings.Know here what to offer on every day of Navratra.
भारत में नवरात्रि का पर्व बहुत ही पवित्र माना जाता है. इन नौ दिनों में लोग व्रत रखते है और देवी पूजन भी करते है. इन दिनों में लोगों को कुछ नियमों का पालन करना चाहिए, साथ ही हर दिन माँ के अलग अलग अवतारों को चढ़ायें ये भोग जिनसे माँ आपसे होंगी प्रसन्न और मिलेगी आपको उनकी कृपा. आइए जानते है नौ देवियों को किस दिन क्या भोग चढ़ाना चाहिए.